बागपत, सितम्बर 10 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी ने बागपत कोतवाली पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज करा दिया है। रामेश्वर पार्क गाजियाबाद की रहने वाली ललिता देवी ने बताया कि उसका पति राहुल ठाकुर 25 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपनी बाइक से काकड़ा गांव जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक सरूरपुर गांव के बाबा गुफा मन्दिर के पास पहुंची, तो सामने तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके पति राहुल गंभीर रूप में घायल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार दौरान उसके पति राहुल की मृत्यु हो गई। कोतवाली प्रभार...