बेगुसराय, अगस्त 14 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की मौत इलाज के दौरान हो गईं। मृतक बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी उपेंद्र दास का 25 वर्षीय पुत्र राजू दास है। राजू दास की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी आरती देवी, माता मोना देवी, भाई राज कुमार दास, बहन अमेरिका देवी एवं चांदनी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पुत्री प्रियंका, प्रीति एवं पुत्र यशवंत कुमार की आंखों के आंसू रुक नहीं रहे हैं। परिजनों ने बताया कि राजू रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त शनिवार को संध्या समय शिवाजीनगर से अपने एक रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहा था। शिवाजीनगर-रोसड़ा मुख्य मार्ग पर मोतीपुर फतेहपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसकी बाईक में ठोकर मार दी थी जिससे राजू गंभीर रूप...