गाज़ियाबाद, अप्रैल 6 -- मोदीनगर। फरीदनगर पिलखुवा मार्ग पर गांव दतैड़ा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार को कुचला दिया। जिस कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरु कर दी है। कैलाश कॉलोनी निवासी चन्द्रप्रकाश जिला हापुड के पिलखुवा स्थित बिजली बस स्टेशन में तैनात थे। गत दो अप्रैल को वह बाइस से डयूटी जा रहे थे। जब वह पिलखुवा फरीदनगर मार्ग पर गांव दतैड़ी के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार काफी दूर जा गिरे। आसपास के लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन हालत गंभीर होने पर गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया। देर रात गाजियाबाद के अस्पताल में उन्होने दम तोड़ दिया। पुलिस चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...