अलीगढ़, मई 13 -- सड़क हादसे में घायल हाथरस के युवक की मंगलवार को मौत हो गई। आठ दिन पहले गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला दमादम निवासी आसिफ मजदूरी करता था। बीते पांच मई को वह अपने दोस्त के साथ बाइक जा रहा था। विलरामपुर में इदगाह के पास स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी थी। आनन-फानन में आसिफ को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उपचार के दौरान आसिफ ने दम तोड़ दिया। शाम को परिजन शव को लेकर हाथरस चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...