सहारनपुर, सितम्बर 30 -- सड़क हादसे में घायल सहारनपुर के न्यू नवीन नगर निवासी सुरेंद्र कुमार (67) की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार को सुरेंद्र बाइक से देवबंद स्थित रिश्तेदारी में आए थे। जब वह शाम के समय वापस लौट रहे थे तभी तल्हेड़ी में के निकट गांव अंबोली गांव के घूम पर उनकी बाइक डंपर से टकराने जानेके चलते वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जिन्हें राहगिरों की सूचना पर पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां से उन्हें गंभीर चोटिल होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...