फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 31 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर गुरुवार की शाम डीसीएम की टक्कर लगने से पशु व्यापारी की मौत हो गयी थी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए इसे कानपुर ले जाते मौत हो गयी। उजरामऊ गांव मे दो मौतें की खबर से कोहराम मच गया। राजेपुर थाने के उजरामऊ गांव निवासी ओमपाल सिंह अपने साथी राजन तोमर के साथ गुरुवार की शाम बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। डबरी तिराहे से सौ मीटर आगे पहुंचे थे कि तभी शाहजहांपुर की तरफ से आ रही डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे बाइक सवार राजन और ओमपाल गंभीर रूप से घायल हो गये थे। दोनों को इलाज के लिए पुलिस लोहिया अस्पताल लेकर आयी थी जहां डॉक्टर ने ओमपाल को मृत घोषित कर दिया था। जबकि राजन की हालत गंभीर थी। ऐसे में उसे इलाज के लिए परिवार के लोग कानपुर ले...