बागपत, अप्रैल 18 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बागपत कोतवाली क्षेत्र के मवीकला गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार ओर उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। बागपत कोतवाली क्षेत्री के मवीकलां गांव निवासी राम कुमार ने बताया कि उसका भाई ओमबीर गत सात अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक पर सवार होकर बागपत से गांव लौट रहा था। वह बाइक पर पीछे बैठा हुआ था। जैसे ही बाइक दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर नंगला बहलोलपुर गांव के पास पहुंची, तो अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे उसका भाई ओमबीर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप में घायल हो गया था। तभी सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए ओमबीर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां से गंभीरावस्था के...