आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग के चोरसंड गांव के समीप पांच दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की शुक्रवार की भोर में इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी। निधन की खबर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। बरदह थाना क्षेत्र के कुड़ियर गांव निवासी 45 वर्षीय मुकेश कमल राम पुत्र विश्वनाथ राम की बरदह क्षेत्र के बड़गहन बाजार में प्राइवेट क्लीनिक है। इसी क्लीनिक से वह अपने परिवार का जीवन यापन करते थे। परिजन का कहना है कि मुकेश कमल राम पांच दिन पूर्व देर शाम को जौनपुर जिले से बाइक पर सवार होकर घर वापस आ रहे थे। रास्ते में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल मुकेश कमल राम को जौनपुर जिला अस्पताल से रेफर कर दिये जाने ...