आजमगढ़, मई 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। जहानागंज क्षेत्र के समेंदा और राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल विवाहिता समेत दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहानागंज थाना क्षेत्र के बसगित गांव निवासी 80 वर्षीय बैजनाथ पासी 11 मई की शाम को बाजार से धान का बीज खरीदकर पैदल घर जा रहे थे। रास्ते में सिधारी थाना क्षेत्र के समेंदा गांव के समीप पहुंचे थे। तभी बाइक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की शाम उनकी मौत हो गई। बैजनाथ के दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं। वह खेती कर परिवार का गुजर-बसर करते थे। उधर, महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा जदीद गांव निवासी 20 वर्षीय अर्चना चौहान पत्नी विमल चौहान गुरुवार को अपने...