जमुई, अप्रैल 21 -- सोनो, निज संवाददाता शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल थाना के केवली गांव निवासी 19 वर्षीय युवक सत्यम कुमार की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गई। बता दें कि शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय उच्च पथ 333 ए सोनो खैरा मार्ग के बलथर पुल पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में वाईक सवार युवक सत्यम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था गंभीर स्थिति में उसे उपचार के लिये पटना रैफर कर दिया गया जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सत्यम केवाली के सनोज सिंह का एकलौता पुत्र बताया गया है । सत्यम की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गौरतलब हो कि शुक्रवार को बलथर पुल पर मैजिक वाहन और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मैजिक वाहन पुल पर पलट गया।...