मधुबनी, फरवरी 25 -- मधेपुर। प्रखंड के रहुआ-संग्राम गांव निवासी सड़क हादसे में जख्मी ताराकांत ठाकुर की पत्नी वृद्ध महिला उर्मिला देवी(75) की मृत्यु हो गई। उन्होंने अपने रहुआ-संग्राम स्थित आवास पर ही रविवार रात करीब आठ बजे दम तोड़ दिया। उर्मिला देवी अनन्य शिवभक्त पारसमणि स्थान के पुजारी सह संस्कृत साहित्य के विद्वान राघव ठाकुर उर्फ राघव बाबा की माता थीं। मृतका का अंतिम संस्कार सोमवार को रहुआ-संग्राम गांव में ही किया गया। मुखग्नि ज्येष्ठ पुत्र राघव ठाकुर ने दिया। वृद्धा छह दिन पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उनका इलाज मधेपुर तथा दरभंगा के विभिन्न अस्पतालों में चला था। उनके निधन की खबर सुनते ही कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा, मुनि झा, शम्भू नाथ झा, श्रीराम मंडल, मो सद्दाम, वकील सदाय सहित सैकड़ों लोग रहुआ-संग्राम स्थित आवास ...