मोतिहारी, फरवरी 24 -- कल्याणपुर,निसं। चकिया केसरिया रोड स्थित बहुआरा चौक पर रविवार को सड़क हादसे में घायल युवती काजल कुमारी की मौत सोमवार को मोतिहारी में हो गई। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पकड़ी दीक्षित पंचायत के कैथवलिया निवासी युवती अपने मंगेतर व छोटे भाई के साथ एक बाइक पर किसी कार्यवश बहुआरा चौक जा रही थी। इसी दौरान चकिया की तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक ने ठोकर मारी दिया। जिससे छोटे भाई मिट्ठू कुमार(14) व मंगेतर दरमाहा पंचायत के कंसपुर निवासी कुंदन कुमार(22) की मौत मौके पर ही हो गई। घायल काजल को पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत युवती माध्यमिक विद्यालय कैथवलिया में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। वह दो भाई व दो बहन थी। पोस्टमा...