पीलीभीत, जुलाई 8 -- दस दिन पूर्व हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की बरेली से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर शव सीएचसी लाए। यहां पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घुघंचाई थाना क्षेत्र गांव मटैना कॉलोनी नंबर एक के रहने वाले पप्पू पुत्र बाबूलाल 45 वर्ष 29 जून को खेत में सोयाबीन की फसल लगाकर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह पूरनपुर नगर की एक किराना स्टोर के पास पहुंचे। तभी उनकी बाइक में दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। हालत में सुधार न होने पर परिजन बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे थे। बरेली से चिकित्सकों ने मंगलवार को लखनऊ रेफर किया था। परिजन उनको एंबुलेंस से ल...