अररिया, मई 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सड़क हादसे में घायल कुआड़ी नवटोली वार्ड संख्या नौ निवासी युवक सुमित कुमार का विराटनगर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। शव पहुंचते ही घरों में कोहराम मच गया। गांव में पसरा है। मां गीता देवी, पिता संतोष सोनी सहित परिजनों व रिश्तेदरों का रो रोकर बुरा हाल था। इधर शव आने की सूचना मिलते ही उनके घरों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे गांव में मातमी सन्नटा पसर गया। परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व कपरफोड़ा में सड़क दुघर्टना में सुमित बूरी तरह जख्मी हो गया था। परिजनों के द्वारा आनन फानन में विराटनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सुमित का निधन हो गया। मृतक दो भाई में सबसे छोटा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...