बागपत, नवम्बर 10 -- लहचौड़ा मोड़ पर सड़क हादसे में घायल हुए मुजफ्फरनगर के बुढीना कला गांव के युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुजफ्फरनगर के बुढीना कला गांव के रहने वाले उज्जवल शर्मा की खेकड़ा में पंकज शर्मा के यहां रिश्तेदारी है। गत तीन नवंबर को वह अपने दोस्त अंकुर के साथ खेकड़ा पंकज शर्मा के पास आया था। यहां से वह और अंकुर पंकज शर्मा की बाइक लेकर लहचौडा गांव के लिए निकले थे। जैसे ही वे लहचौडा मोड़ के पास पहुंचे थे, तो पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वे दोनों गंभीर रूप में घायल हो गए थे। तभी उन्हें उपचार के लिए उन्हें खेकड़ा अस्पताल लाया गया था। जहां से हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। वहां से भी उज्जवल शर्मा को हायर सेंटर के लिए र...