हरदोई, अक्टूबर 13 -- सुरसा। गांव गौरपुर निवासी पुनीत कुमार उर्फ आजाद की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। चार सितंबर को पुनीत बम्नखेड़ा बाजार से सब्जी लेकर बाइक से लौट रहे थे। तभी गांव के मोड़ पर अचानक एक मवेशी सामने आ गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर पलट गई और पुनीत को सिर में गंभीर चोट लग गई। परिजनों के अनुसार, हादसे के बाद से उनका लगातार इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। पुनीत अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। अचानक हुई इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। बच्चों और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...