बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व सिरोधन कट के पास सड़क हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनपद बदायूं के गांव रसूलपुर कलां निवासी महीपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की शाम उनके बहनोई पप्पू, भाभी सुखदेई बाइक से नोएडा जा रहे थे। सिकंदराबाद क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 पर सिरोधन कट के पास बाइक सवार ने क्रास करने के दौरान उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने के चलते दोनों को उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सोमवार को उनकी भाभी की मृत्यु हो गई। वही बहनोई पप्पू की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतव...