गिरडीह, जुलाई 2 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। डोरंडा में रविवार को हुए सड़क हादसे में घायल हुई मां की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी मासूम बेटी अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतका के ससुराल और मायके दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना घोड़थंबा ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोरंडा की है। मृतका की पहचान गावां थाना क्षेत्र के राजपुरा (सांख) गांव निवासी 35 वर्षीय रीता देवी, पत्नी उमेश यादव के रूप में हुई है। ज्ञात रहे कि रविवार को रीता देवी अपने दो छोटे बच्चों के साथ साप्ताहिक हटिया डोरंडा आई थी। बाजार से लौटने के दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार एक वाहन ने उन्हें और उनकी बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन चालक की पहचान पंडासिंघा गांव निवासी रंजीत यादव के रूप में हुई है। हादसा इतना भीषण था कि रीता देवी और ...