बरेली, अक्टूबर 9 -- फोटो कैप्शन: फोटो-1 मृतक महेन्द्रपाल का फाईल फोटो। नवाबगंज, संवाददाता। सड़क हादसे में घायल भाकियू के तहसील उपाध्यक्ष की बुधवार रात बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। क्योलड़िया थाना क्षेत्र के धिमरा गांव के महेन्द्रपाल (68) भाकियू के तहसील उपाध्यक्ष थे। वह कस्बे के मोहल्ला चाणक्यपुरी में अपने भतीजों के साथ रहते थे। पांच अक्तूबर की शाम वह कस्बे के रामलीला ग्राउंड में लगा दशहरा मेले देखने के लिए पैदल जा रहे थे। जैसे ही वह पनघैली नदी के पुल के पास पहुंचे कि किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें उपचार के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार रात उपचार के दौरान उनकी मौ...