अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़। क्वार्सी बाईपास पर हुए हादसे में घायल बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गई। गंभीर हालत में रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। किशनपुर निवासी डूंगर सिंह (75) पुत्र स्व.कंुदन सिंह बीते 11 जून को बाईपास स्थित बिजलीघर पर बिल जमा करने गए थे। वापस लौटते समय कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में परिजनों ने रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। बुधवार को उपचार के दौरान डूंगर सिंह ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...