पीलीभीत, फरवरी 1 -- बिहारीपुर हीरा के पास दिसंबर में हुए सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव लखा खास निवासी प्रेमशंकर पुत्र भीमसेन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि दो दिसंबर को उसके पिता भीमसेन उसके फुफेरे भाई सोमपाल निवासी गहलुइया पचपेड़ा के साथ अपनी बाइक से गांव मीरपुर तिल्छी जा रहे थे। जैसे ही वह गांव बिहारीपुर हीरा के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे भीमसेन व सोमपाल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज में व्यस्त होने के कारण तहरीर नहीं दी गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। कोतवाली प्रभारी दिगंबर सिंह ने बताया कि दिसंबर में...