कौशाम्बी, मार्च 5 -- सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। संदीपन घाट थाने के काजीपुर गांव निवासी रामबाबू मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। उसने बताया कि शनिवार शाम उसके पिता अमरनाथ (62) बाजार की ओर गए थे। सामान खरीदकर वह पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान पूरामुफ्ती की ओर से आ रहे बेकाबू लोडर ने टक्कर मार दी थी। हादसे में अमरनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां मंगलवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया था। बेटे रामबाबू ने थाने में घटना की त...