लखीमपुरखीरी, मई 5 -- लखीमपुर। थाना शारदा नगर क्षेत्र के खइंया के पास दो माह बीस दिन पहले एक बस की टक्कर से अपनी ससुराल से ससुर की तेरहवीं कार्यक्रम से वापस लौट रहे दंपति समेत दादी की मौत हो गई थी, जबकि दस वर्षीय पोता घायल हुआ था। लंबे समय तक चले इलाज के बाद पोते की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव लठिया निवासी 55 वर्षीय गीता देवी पत्नी अमृतलाल अपने बेटे 45 वर्षीय अवधेश, 42 वर्षीय बहू मीना देवी और 10 वर्षीय पोता रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के मैनहा गांव में एक तेरहवीं कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। लखीमपुर-शारदानगर मार्ग ग्राम खइंया के पास एक निजी बस की चपेट में आने से गीता देवी, अवधेश और मीना देवी की मौत हो गई थी। जबकि पोता रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था। लखनउ के एक अस्पताल म...