देवरिया, अक्टूबर 8 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क हादसे में घायल फास्ट फूड विक्रेता की इलाज के दौरान मौत हो गई। गोरखपुर के करजहा में सोमवार की रात सड़क हादसे में वह घायल हो गया था। उसका बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा था। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मगहरा निवासी सत्यम मद्धेशिया (25) पुत्र स्व. प्रमोद मद्धेशिया अपने चौराहे पर ठेला लगाकर फास्ट फूड की दुकान कर घर व परिवार का पालन पोषण करता था। वह परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। सत्यम सोमवार की रात करीब आठ बजे अपनी मां से बेल्थरा जाने की बात कह घर से निकला था। जहां देर रात में परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि वह गोरखपुर जिला के करजहा चौराहे पर गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान...