समस्तीपुर, दिसम्बर 10 -- रोसड़ा,। शहर के लोहियानगर वार्ड नंबर 07 निवासी एवं पूर्व वार्ड सदस्य मनोज कुमार चौधरी (45) की सड़क दुर्घटना में घायल होने के दो दिन बाद मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को मनोज चौधरी को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था। परिजन उन्हें बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में ले गए, जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। मोहल्लेवासियों ने बताया कि मनोज चौधरी अपने परिवार के एकलौते कमाऊ सदस्य थे और घर के पास एक छोटी सी स्टेशनरी दुकान चलाकर परिवार का गुजारा करते थे। उनके निधन से ...