मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कछवां थाना क्षेत्र के रामापुर गांव के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में जख्मी दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि तीसरे जख्मी युवक का उपचार चल रहा है। कछवां के गोवर्धनपुर गांव निवासी 44 वर्षीय नरेश कुमार अपने चाचा 60 वर्षीय छोटेलाल के साथ वाराणसी के कपसेठी रिश्तेदार के यहां गए थे। शुक्रवार की शाम वाराणसी से वापस घर लौट रहे थे जैसे ही कछवां के रामापुर गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में नरेश, उनके चाचा और दूसरी बाइक पर सवार रामापुर गांव के 30 वर्षीय संदीप सरोज गंभीर रुप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर ...