लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना मैलानी क्षेत्र के गांव उदयपुर ग्रंट नंबर 11 निवासी एक युवक सड़क हादसे में करीब आठ माह पहले घायल हो गया था। लखनऊ से बरेली तक चले इलाज के बाद रविवार की शाम उसकी घर पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मैलानी क्षेत्र के गांव उदयपुर ग्रट नंबर 11 निवासी मो. रजा का 37 वर्षीय बेटा हनीब करीब आठ माह पहले गोला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने हनीब गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने लखनऊ से लेकर बरेली तक इलाज कराया लेकिन उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। रविवार की शाम घर पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...