बागपत, सितम्बर 1 -- नगर निवासी कार मिस्त्री शनिवार को बागपत में सड़क हादसे में घायल हो गया था। उनका दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। रविवार को उपचार के दौरान कार मिस्त्री ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। नगर निवासी नौशाद पुत्र हाजी शब्बीर पेशे से कार मिस्त्री थे। बताया कि शनिवार को वह अपनी बेटी से मिलने बागपत जा रहे थे। बागपत में पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पास बस से उतरकर सड़क पार करने लगे। इस दौरान एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बागपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां पर रविवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी ह...