हरदोई, जून 8 -- पाली। गांव निजमाखेड़ा निवासी एक ई-रिक्शा चालक की हादसे में मौत हो गई। निजमाखेड़ा निवासी राकेश कुशवाहा ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। ढाई साल पहले पत्नी की मौत हो जाने से पांचों बच्चों का लालन पालन राकेश करते थे। गुरुवार सुबह आठ बजे के आसपास राकेश ई-रिक्शा पर गांव निवासी राकेश की तीन बोरी मूंगफली लादकर शाहजहांपुर के अल्हागंज मंडी में गए थे। मूंगफली मंडी में उतार कर राकेश वापस आ रहे थे। रास्ते में ट्रक की टक्कर लगने से राकेश घायल हो गए। ई रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अल्हागंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। भाई नरेश ने बताया कि गंभीर होने पर डॉक्टरों ने फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। फर्रुखाबाद जाने वाले रास्ते पर भयंकर जाम लगने से ढाई घण्टे तक जाम में फंसे रहे। जाम से निकल...