हरदोई, जुलाई 29 -- हरदोई। 11वें दिन पहले सड़क हादसे में घायल ई-रिक्शा चालक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। भिठारी गांव निवासी राजबहादुर ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार की परवरिश करता था। 18 जुलाई को वह ई-रिक्शा लेकर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा चालक गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पर कुछ दिन इलाज के बाद परिजन उसे लेकर घर चले आए थे। मंगलवार की सुबह राज बहादुर की फिर हालत बिगड़ी। इस पर परिजन राज बहादुर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...