कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के फरीदपुर चकताजपुर गांव के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में घायल अधेड़ की बुधवार शाम मौत हो गई। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। फरीदपुर चकताजपुर गांव निवासी घनश्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर उसका भाई 50 वर्षीय राधेश्याम सामान खरीदने के लिए पैदल काजीपुर बाजार जा रहा था। इसी दौरान गांव के बाहर तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम उसकी मौत हो गईं। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ल...