अलीगढ़, नवम्बर 23 -- थाना क्षेत्र के रामघाट रोड पर गांव बैरामगढ़ी के पास हुआ हादसा n घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल n पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामघाट रोड पर गांव बैरामगढ़ी के पास सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे घर का चिरोग बुझ गया। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव को उसके पैत्रिक गांव जवां ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। जवां निवासी मृतक आयुष शर्मा उर्फ गोलू उम्र 20 वर्ष अपने पिता की मृत्यु के बाद अपनी ननिहाल कस्बा हरदुआगंज के मौहल्ला बौहरान में नाना शंकर लाल शर्मा के मकान में अपनी मां व बहन के साथ रहता है। मां बीमारी के चलते अस्वस्थ रहत...