समस्तीपुर, मार्च 19 -- पूसा। पूसा थाना के बिरौली कॉलेज के निकट मंगलवार को स्कूटी और बाइक की टक्कर में तीन युवक जख्मी हो गए। घायलों में दुर्गेश नंदन भारद्वाज को गंभीर हालत में समस्तीपुर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। दूसरे छात्र प्रवीण कुमार के सर में गंभीर चोट आई है। तीसरा आयुष कुमार को हल्की चोट बताई गई है। तीनों केन्द्रीय विद्यालय,पूसा के छात्र बताए गए है। सभी जवाहर नवोदय विद्यालय,बिरौली में 10वी की परीक्षा देने स्कूटी से जा रहे थे। इस दौरान बाइक से टक्कर हो गई। आनन फानन में एक को समस्तीपुर एवं दो अन्य छात्रों को स्कूल ले जाया गया। स्कूल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों छात्र कक्षा में परीक्षा में शामिल होने चले गए। मौके से मिली जानकारी के अनुसार छात्रों की परीक्षा का अंतिम दिन था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...