बलरामपुर, जून 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर गोंडा मार्ग स्थित फुलवरिया बाईपास पर विशुनीपुर चौराहा व कांशीराम कालोनी के बीच तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसमें कार चालक घायल हो गया। विशुनीपुर निवासी सुजीत तिवारी ने बताया कि हरिहरगंज की ओर से आकर गोंडा जा रही कर अनियंत्रित होकर विशुनीपुर चौराहा के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें चालक घायल हो गया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर चालक को कार से बाहर निकाल एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात बृजानंद सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद चालक कार लेकर चला गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...