अररिया, अप्रैल 22 -- रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज-अररिया एनएच 327ई पर नारायणपुर गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे बराती से लौट रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसपर सवार खरहट पंचायत के पूर्व पंसस रामचंद्र चौधरी (74 वर्ष) की मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में कार चालक समेत चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों में गितवास निवासी रमेश साह, मिथुन कुमार, उमाशंकर साह, संतोष पासवान, जितेंद्र कुमार साह शामिल है। मृतक रामचन्द्र चौधरी गितवास बाजार का रहने वाला था। सभी घायल भी गितवास के आसपास के ही रहने वाले हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार रविवार को गितवास निवासी तपेश पासवान के बेटे का बारात में शामिल होने ये सभी सिकटी प्रखंड के बरदाहा गांव गये थे। बारात में शामिल होने के बाद सभी गितवास के ही उमा साह की कार से वापस ...