हाथरस, दिसम्बर 2 -- सासनी। मुरसान में कानूनगो के पद पर तैनात तेजवीर सिंह पुत्र सूरजपाल की सासनी के सुसायत कलां मोड के निकट सडक दुर्घटना में मौत हो गई। जिससे तहसील एवं ब्लाक स्टाफ और उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला बाबरी मंडी अलीगढ़ निवासी तेजवीर सिंह उम्र लगभग 57 वर्ष पुत्र सूरज पाल राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) के पद पर तैनात थे और मुरसान क्षेत्र का कार्यभार देख रहे थे। वह मंगलवार को हाथरस के सरस्वती मंदिर विद्यालय में एसआईआर में सुपरविजन में ड्यूटी पूरी कर अपनी मोटरसाइकिल से अलीगढ़ स्थित अपने घर वापस जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही वह बाइक लेकर राधिका ढाबा के पास पहुंचे तो पीछे से चल रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसस...