हाथरस, दिसम्बर 2 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। एनएच 34 एटा रोड स्थित गांव उमरावपुर के समीप सोमवार की रात्रि पशु आहार से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रोड पर यातायात प्रभावित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गयी। और क्रेन मशीन की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाया गया जिससे यातायात सुचारु रूप से शुरू हुआ। वही घायल चालक परिचालक को निजी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार सोनू कुमार निवासी छिबरामऊ अपने साथी पप्पू के साथ छिबरामऊ से ट्रक मे सरसों की खल लादकर अलीगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वह एटा रोड स्थित गांव उमरावपुर के पास पहुंचे की अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे यातायात प्रभावित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और...