सहरसा, अगस्त 31 -- महिषी एक संवाददाता । शनिवार को रोड नंबर 17 बलुआहा गंडौल पथ के मुरली मोड़ के समीप तेज गति की एक अज्ञात वाहन ने एक ऑटो को टक्कर मार दिया। इस घटना में ऑटो चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इस घटना में तीन ऑटो सवार भी घायल जो गया। प्राणपुर के निकट से सहरसा की ओर जा रहे एक ऑटो को एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने ठोकर मार दिया। ठोकर मारने वाला वाहन भाग निकला। इधर इस घटना में ऑटो चालक सरौनी निवासी करीब 36 वर्षीय सुगन्धी चौपाल की घटनास्थल स्थल पर ही मौत हो गई। ऑटो पर सवार एनपीएस प्राणपुर में पदस्थापित शिक्षक अनुभव श्रीवास्तव व शिक्षिका रूबी कुमारी सहित एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर 112 नम्बर वाहन के साथ एएसआई राजीव भूषण सहित थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, एसआई सुनील कुमार, एएसआई वीरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे...