मधुबनी, नवम्बर 3 -- मधुबनी। जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी में रविवार की देर शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी महिला सहित तीन लोगों को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है। तीनों की स्थिति गंभीर बताती जा रही है। जख्मियों की पहचान मधुबनी जिले के लदनिया निवासी बूलन पासवान (55), उनकी पत्नी इंदु देवी और पुत्र संजीव पासवान (30) के रूप में की गई है। संजीव पासवान की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि उनकी सास का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा उनके पति बाइक से उन्हें लेकर गांव लौट रहे थे। उनके ससुर भी बाइक पर सवार थे। इसी दौरान दुल्लीपट्टी में विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...