लखीमपुरखीरी, मई 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के गांव त्रिकौलिया निवासी तीन लोग बाइक से बहन के यहां से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में टै्रक्टर ट्राली की चपेट में आने तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के गांव त्रिकौलिया निवासी बालक राम का 25 वर्षीय बेटा दीपक, जमुना प्रसाद क 17 वर्षीय बेटा विशाल और ननकू का 13 वर्षीय बेटा निहाल शुक्रवार की देर शाम बहन के घर से बाइक से अपने गांव त्रिकौलिया लौट रहे थे। जैसे वह गांव के पास पहुंचे थे सामने से आ रहे टै्रक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल हालात में तीनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स...