मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- बायवाला पुलिस चौकी के निकट हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। बुढ़ाना निवासी वासु शर्मा बाइक पर सवार होकर अपनी बहन को लेने बायवाला चौक पर जा रहा था। रास्ते में ही उसकी बाइक की सामने से आ रहे गांव हुसैनपुर कलां निवासी नूर अहमद की बाइक से टक्कर हो गई। जिसके चलते दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी बुढ़ाना में भर्ती कराया। जहां से दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टर ने नूर अहमद को मृत घोषित कर दिया। नूर अहमद की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...