चतरा, जुलाई 6 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा के समीप शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में राजपुर थाना क्षेत्र के लुटा गांव निवासी कैलू सिंह के 27 वर्षीय पुत्र राजदेव सिंह की मौत हो गई। मृतक चौपारन में मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि वह एक छोनी गाड़ी से मजदुरी करने कहीं जा रहा था। इसी क्रम में पीछे से एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। राजदेव की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जबकि पत्नी गर्भवती बताई जा रही है। इस असामयिक मौत से गांव के लोग हथप्रभ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...