मुंगेर, मार्च 18 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज- शंभूगंज मुख्य मार्ग में केएम कॉलेज मोड़ के पास सोमवार को अपराहन करीब तीन बजे अज्ञात वाहन के धक्के से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी को प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। मृतक सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत बाथ थानाक्षेत्र के कष्टीकरी गांव के कारू सिंह का 17 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार था। जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहंुचे। परिजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। जबकि जख्मी कष्टीकरी गांव के सुबोध सिंह का पुत्र अंकित है। दुर्घटना की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद हसिब अस्पताल पहुंचे एवं परिजन से पूछताछ की। इधर बाथ था...