खगडि़या, दिसम्बर 18 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के अलौली-मेघौना सड़क के लक्षमिनिया पोखर के पास बाइक व ट्रक से टक्कर में घायल दो में से एक युवक की बुधवार को सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी पहचान अलौली थाना क्षेत्र के भिखारी घाट गांव निवासी सुनील यादव के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में गई। मृतक के परिजन ने बताया कि मंगलवार की सुबह झखरा गांव बहन से मिलने के लिए गया था। वहीं वापस लौटने के दौरान जिले के अलौली थाना क्षेत्र के सोनिहार कॉलेज के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिसमें दोनों युवक का स्थानीय स्वास्थ केन्द्र में प्राथमिक इलाज के बाद हाईयर सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर घायल दिलखुश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल का इलाज चल रहा है। इधर अलौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्ज...