रायबरेली, जुलाई 12 -- ऊंचाहार,संवाददाता। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहे के पास शनिवार भोर करीब तीन बजे सड़क पर मवेशियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई इनोवा कार को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लखीमपुर खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र के लालपुर ढाका गांव के रहने वाले इनोवा कर सवार प्रयागराज गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी बीच शनिवार भोर करीब तीन बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर सवैया तिराहा स्थित रेस्टोरेंट के पास सड़क पर पड़े मृत मवेशी को बचाने के चक्कर में इनोवा...