लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- फूलबेहड़। सड़क पर जा रही एक अर्धविक्षिप्त महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के सुंदरलाल पुरवा निवासी बनवारी की पत्नी सुआलली मानसिक बीमार थी। वह अक्सर गांव में घूमा करती है। परिजनों को पता नहीं चल सका और वह सर्वा सेंटर चौराहे पर पहुंच गयी। वह सड़क पर निकल रही थी तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...