सोनभद्र, अप्रैल 17 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुड़िलाडीह गांव के समीप राबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अपना दल एस नेता सहित दो लोगों को रौंद दिया। इससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वे बाइक से राबर्ट्सगंज से शादी समारोह से वापस घोरावल लौट रहे थे। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कुसम्हा गांव निवासी अपना दल एस के जिला मीडिया सचिव 29 वर्षीय महेन्द्र पटेल पुत्र चंद्रशेखर पटेल और 52 वर्षीय रामसूरत पटेल पुत्र तिलकधारी पटेल एक ही बाइक पर सवार होकर राबर्ट्सगंज के मधुपुर में शादी समारोह में आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वे रात में वापस घोरावल अपने घर लौट रहे थे। रात लगभग साढे़ 10 बजे जैसे ही वे घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुड़िलाडीह गांव के समीप राबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान पीछे से आ...