छपरा, अगस्त 2 -- मढ़ौरा-छपरा मुख्य पथ पर बेकाबू बस ने छीन ली मां की ममता और पोती की मुस्का मढ़ौरा, संवाददाता। मढ़ौरा-छपरा मुख्य पथ पर पटेढ़ी आर्यभट्ट स्कूल के पास शनिवार की सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 17 वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की पहचान मिर्जापुर तालपुरैना निवासी भीम महतो की मां फुलमतिया कुंवर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फुलमतिया कुंवर अपनी पोती नंदनी कुमारी के साथ मायके से ससुराल तालपुरैना लौट रही थीं। इस दौरान पटेढ़ी आर्यभट्ट स्कूल के समीप पहुंची ही थीं कि अचानक मढ़ौरा की ओर से तेज़ रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि फुलमतिया कुंवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पोती नंदनी बुरी तरह घायल हो गई। र...