साहिबगंज, मई 17 -- साहिबगंज। सड़क हादसे रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग के माध्यम से सरकार कई कार्यक्रम चला रही है। सड़क हादसे के बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वाले नेक नागरिक को सरकार गुड समारितन पॉलिसी 2022 के तहत दो हजार रुपए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देती है। हालांकि जिले में स्वास्थ्य विभाग की कथित लापरवाही कहा जाए या फिर जानकारी के अभाव में अपेक्षित संख्या में गुड समारितन या नेक नागरिक को पुरस्कार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024-25 में महज पांच नेक नागरिक को ही इसका लाभ मिला है। आंकड़ों से साफ है कि 2024 में जिला में हुए 84 सड़क हादसे में 61 लोगों की जान गई है। दरअसल, सड़क हादसे के बाद आम तौर पर लोग पुलिस की जांच प्रक्रिया के डर से कई बार घायल व्यक्ति को छुने से भी परहेज करते हैं। ऐसे में कई बार घायल व्यक्...