जमुई, अप्रैल 24 -- सड़क हादसे के शिकार हुए तीन युवाओं की आत्मा की शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च सड़क हादसे के शिकार हुए तीन युवाओं की आत्मा की शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च फोटो - 18 परिचय - कैंडल मार्च निकालते युवा जमुई, नगर संवाददाता बीते शनिवार को लछुआड़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग महान गांव के समीप सड़क हादसे के शिकार हुए तीन युवाओं की आत्मा की शांति को लेकर बुधवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च शहर के केकेएम कॉलेज के समीप से निकली जिसमें सैकड़ो युवाओं ने अपने हाथ में कैंडल लेकर पूरा शहर का भ्रमण किया और मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कैंडल मार्च के माध्यम से युवाओं ने लोगों को अपील भी किए की जब भी कोई शादी या अन्य फंक्शन में जाएं तो अपनी वाहन को धीमी गति से चलाएं और ड्रिंक ...